• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 8 गिरफ्तार

Posted on: Tue, 29, Jan 2019 9:59 AM (IST)
एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 8 गिरफ्तार

देहरादून ब्यूरोः (जेके मोहन) उत्तराखंड के देहरादून में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये सभी एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेते थे। गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

जबकि गिरोह के तीन मुख्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। इनके पास से पुलिस ने एक लाख 70 हजार रुपये, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक लैपटॉप सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश कोतवाली में एक पारस नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ ऋषिकेश एम्स में संविदा पर नौकरी लगाने के नाम पर दीपक ग्वारी नाम के एक शख्स ने ढाई लाख रुपये लिए. जिसके एवज में उसने नौकरी का एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करकेआरोपियों को पकड़ लिया और मामले का खुलासा किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी