• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

जमीन के लिए पिता और भाई को गोली मारी

Posted on: Sun, 06, May 2018 9:34 PM (IST)
जमीन के लिए पिता और भाई को गोली मारी

सहरसा (प्रभात प्रसाद प्रभात) बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के सितुआहा गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने अपने पिता, भाई, भाभी और भतीजे को गोली मार दी। शनिवार की देर रात देर रात दो बजे की घटना में आरोपी युवक मंटू उर्फ विनोद यादव की गोलीबारी में पिता और भाई की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि गोली लगने से घायल भाभी और भतीजे का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार पिता हरदेव यादव और उसके छोटे बेटे मंटु यादव का करीब दो वर्षों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की रात जब हरदेव और छोटा भाई अशोक यादव छत पर सोए हुए थे। इसी दौरान मंटु ने दोनों को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब भाभी चंदन देवी और भतीजा बिट्टू यादव आया तो उसे भी गोली मार दी।

पिता और भाई की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दोनों घायल को सलखुआ सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर घटना स्थल पर थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश सदलबल पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। वहीं चंदन देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इधर इस प्रकार की घटना को लेकर ग्रामीण भी हतप्रभ हैं कि जमीन को लेकर कैसे कोई बेटा अपने पिता, भाई और परिजनों के साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट