• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

राहगीरों व छात्रों की प्यास बुझायेगा वाटर कूलर

Posted on: Sun, 11, Dec 2016 9:58 PM (IST)
राहगीरों व छात्रों की प्यास बुझायेगा वाटर कूलर

सिलीगुड़ी: (पवन शुक्ल) मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा की और से दो दो शुद्ध एवं शीतल पेय जल प्रकल्प का उद्घाटन श्रीमती गीता देवी बिस्लानिया एवं उनके परिवार के हाथो किया गया। वाटर कूलर आरोग्य निकेतन नर्सिंग होम के समीप हिंदी बालिका बिद्यापीठ के बाहर लगाया गया है दूसरा वाटर कूलर हिंदी बालिका बिद्यापीठ के तीसरे तल में विद्यार्थियो के लिए लगाया गया है। इस वाटर कूलर में आरो सिस्टम की व्यवस्था बालिका बिद्यापीठ के सहयोग से की गयी है।

आज इस अवसर पर सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष बिपुल शर्मा, सचिव सौगंध गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व उपधक्षय अतुल झंवर, पूर्व प्रांतीय अधक्ष्य संजय शर्मा, मंडलीय उपीध्यक्ष परमेश्वर केजरीवाल, राष्ट्रीय सयोजक आनंद अग्रवाल सहित वार्ड 9 के पार्षद प्रदीप अगरवाल, सीएपी के साह, समाज से चन्दनमल चंगोइवल, प्रवीण झंवर, संजय टिबड़ेवाल, गौरी गोयल, निर्मल अग्रवाल, करन सिंह जैन, बजरंग सेठिया, मुकेश अगरवाल अदि उपस्थित थे। सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष बिपुल शर्मा ने बताया कि ये क्रमशः 19 वाँ एवं 20 वाँ वाटर कूलर है जो सिलीगुड़ी शहर में अपनी सेवा दे रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन सोनी शर्मा ने किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार