• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सुशील ऑटोमोबाइल्स का कारनामाः ग्राहक को बेंच दी पुरानी बाइक

Posted on: Thu, 06, Aug 2020 4:02 PM (IST)
सुशील ऑटोमोबाइल्स का कारनामाः ग्राहक को बेंच दी पुरानी बाइक

बस्तीः व्यापारियों के लिये ग्राहक देवता समान होता है लेकिन दो पहिया बेंचने वाले एक व्यापारी ने ग्राहक को ऐसा चूना लगाया है कि वह खुद को ठगा महसूस करने के साथ न्याय के लिये दर दर भटकने को मजबूर है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा के रहने वाले जाबिर अली पुत्र मो. इद्रीश ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में इस ठगी का जिक्र करते हुये मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया है।

जाबिर अली का कहना है कि वे स्टेशन रोड स्थित सुशील ऑटोमोबाइल्स पर पहुंचकर 21 मई 2020 को एक हीरो सुपर स्प्लेण्डर खरीदने पहुंचे। एजेंसी ने 75,288 रूपया लेकर वीएस-6 की जगह वीएस-4 गाड़ी दे दिया। इतना ही नही गाड़ी भी पुरानी थी, किसी दूसरे के नाम पहले से पंजीकृत थी। गाड़ी में कुछ जगहों पर स्क्रेच भी थे, सीट कवर पुराना था। ग्राहक का कहना है कि उन्हे कोई शक नही था कि मई माह में खरीदी जा रही गाड़ियां वीएस-4 हो सकती है। पैसा वीएस-6 का लिया गया और उसकी जगह पूरानी गाड़ी बेंच दी गयी। दरअसल 31 मार्च 2020 को कोर्ट ने वीएस-4 गाड़ियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।

लाकडाउन से प्रभावित व्यापार को डूबने से बचाने के लिये शातिर एजेंसी मालिक ने वीएस-4 मॉडल गाड़ियों को दूसरे विभिन्न नामों पर बेंच दिया। बाद में ग्राहकों को बेवकूफ बनाकर यूं ही उन्हे चूना लगाया जा रहा है। पीड़ित के मुताबिक उसे इस बात की जानकारी तब हुई जब बीमा के कागजात और रजिस्ट्रेशन के कागजात दिये गये। वे जब इस मामले में शिकायत करने उजेंसी पहुंचे तो उनके कर्मचारी श्याम बिहारी ने धक्का देकर बाहर निकालने का प्रयास किया। धमकी दी गयी कि ज्यादा बोलोगे तो मारकर हाथ पैर तोड़ देंगे और जान से भी जाओगे। पीड़ित ने मामले को गंभीर प्रकरण बताते हुये पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से मुकदमा दर्ज करवाकर सख्त कार्यवाही करने की मांग किया है। आरोपों को एजेंसी ने खारिज कर दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल