• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

56 हजार की स्कूटी, 42 हजार जुर्माना

Posted on: Sun, 08, Sep 2019 3:48 PM (IST)
56 हजार की स्कूटी, 42 हजार जुर्माना

भागलपुर, बिहारः (आरके साहू) एक सितंबर से लागू नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत परिवहन विभाग ने शनिवार को शहर में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना हुआ है। निशाने पर एक छात्र आया। जीरोमाइल के चाणक्य विहार कॉलोनी के रहने वाले व एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करने वाले 15 साल का किशोर अपने दो दोस्तों के साथ अपनी नई स्कूटी पर जा रहा था।

उसने हेलमेट भी नहीं लगाया था। दोपहर 12 बजे कचहरी चौक पर एमवीआई विनय शंकर तिवारी ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। पकड़े जाते ही उसने तत्काल अपने दोस्त के हाथ में रखा हेलमेट पहन लिया। उससे जब फाइन जमा करने को कहा गया तो वह उलझने लगा। उसके पास गाड़ी के कागजात भी नहीं थे। उसे कुल 42 हजार रुपए फाइन जमा करने को कहा गया है। स्कूटी इस साल 28 अगस्त को खरीदी गई है। उसकी कीमत 56 हजार 127 रुपये है। फाइन किशोर के अभिभावक से वसूला जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।