• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

गुण्डई पर उतारू पीएनबी के कर्मचारी, ग्राहक को पीटा

Posted on: Wed, 07, Mar 2018 7:26 PM (IST)
गुण्डई पर उतारू पीएनबी के कर्मचारी, ग्राहक को पीटा

मधुबनीः (आरके साहू) जनपद के बिसफी थाना क्षेत्र के बिसफी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर तैनात कर्मचारी एक ग्राहक के साथ गुण्डों की तरह पेश आये। एकजुट कर्मचारियों ने जमकर ग्राहक की पिटाई की। नाराज लोगों ने घटना के विरोध में बिसफी जीरो माइल रोड जाम कर दिया।

दरअसल बैंक की शाखा में कैश नही था और ग्राहक निकासी को पहुंचा था। ग्राहक ने दबी जुबान कुछ कह दिया, इतने में बैंक के कर्मचारी आगबबूला हो गये और गुण्डई पर उतर आये। बाद में बिसफी थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर न्याय का भरोसा दिलाया और मामला शांत कराया। प्रदर्शनकारी बैंक अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। जिस ग्राहक को बैंक कर्मियों ने पीटा उसका नाम मा. अफसर पुत्र मो. लालबाबू है। वह मधुबनी जिले के बिसफी प्रखण्ड का निवासी बताया जा रहा है। घटना को लेकर बैंक के ग्राहकों में भारी आक्रोश है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।