• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

सरदार सरोवर नर्मदा बांध में आ रहा है छियालिस हजार क्यूसेक पानी

Posted on: Wed, 05, Jul 2023 4:49 PM (IST)
सरदार सरोवर नर्मदा बांध में आ रहा है छियालिस हजार क्यूसेक पानी

नर्मदा, गुजरात (बीके पाण्डेय)। राज्य की जीवन रेखा माने जाने वाले नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर बुधवार को 122.14 मीटर पर पहुँच गया। मध्यप्रदेश में स्थित ओंकारेश्वर बांध के जल बिजली केन्द्र के टबाईन को चलाये जाने से सरदार सरोवर में छियालिस हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है जिस कारण बांध के जलस्तर में इजाफा हो रहा है।

केवडिया में स्थित सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दो दिन पहले सरदार सरोवर में पानी की आवक कम हो गई थी जिस कारण बांध के जलस्तर में कमी आने की संभावना व्यक्त की जा रही थी मगर ओंकारेश्वर बांध के जल बिजली केन्द्र के टबाईन को चलाकर बिजली उत्पादन करने व छोड़े जा रहे पानी की वजह से बांध के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को बांध में पानी की आवक छियालिस हजार क्यूसेक रही जिसके सामने पानी की जावक भी छियालिस हजार क्यूसेक रही। नर्मदा बांध पर स्थित रिवर बेड पावर हाउस के छह टबाईन को चालू कर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। बांध के उपरी इलाके से आ रहे पानी का उपयोग करके बांध के बिजली केन्द्रों को चलाया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत