• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

जानिये नये बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ

Posted on: Wed, 01, Feb 2023 4:07 PM (IST)
जानिये नये बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ

नेशनल डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करते हुए विभिन्न सेक्टर्स में टैक्स और इनसेंटिव को लेकर कई बड़े ऐलान किए है। आइए जानते हैं नये बजट में क्या सस्ता हुआ और किन चीजों की खरीद पर जेब पर पड़ेगा बोझ।

सस्ता हुआ

खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी किया गया यानी अब खिलौने सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा साइकिल को भी सस्ता किया गया है। मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क हटाया गया है। ये बैटरियां भी सस्ती हो जाएगीं। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। बैटरी की कीमत घटने से इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे। इसके अलावा बैटरी की कीमत कम होने के चलते मोबाइल फोन की कीमत भी कम होगी। इसके अलावा एलईडी टेलीविजन सस्ता कर दिया गया है। बजट 2023 में बायोगैस से जुड़ी चीजों के दाम में भी कटौता का फैसला लिया गया है। प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी। बजट 2023 में ऐलान हुआ है कि कपड़े सस्ते हुए हैं। सस्ते हो जाएंगे कुछ कैमरा लेंस।

महंगा हुआ

सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला किया गया है। सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया. इसके बाद सिगरेट महंगी हो गई है। सोने से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है। छाते सस्ते हो जाएंगे। हीरा महंगा हो जाएगा. किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर सीमा शुल्क 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। प्लेटिनम से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है। शराब महंगी हो जाएगी.चांदी से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है। एक्स-रे मशीन महंगी हो जाएंगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा