• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

खबर का असर, कलेक्टर ने बंद कराया शॉपिंग मॉल

Posted on: Fri, 20, Mar 2020 11:08 PM (IST)
खबर का असर, कलेक्टर ने बंद कराया शॉपिंग मॉल

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) अभी विगत दिन पूर्व में मीडिया दस्तक ने प्रशासन के साथ आम नागरिक को भी अवगत कराया था कि किस प्रकार जनपद के शॉपिंग मॉल डीएम के आदेशों को धता बता क्श्र खोले गए, जिसके क्रम में आज प्रशासन द्वारा सक्रिय होक्श्र मय फोर्स सभी मॉल को बंद कराया गया। आज जिला कलेक्टर के निर्देशन में एसपी की अध्यक्षता में सीओ सदर मय प्रशासनिक अमला लेकर सभी शॉपिंग मॉल को तत्काल बंद कराया गया, और संचालको को फटकार लगाने के साथ कड़ी हिदायत भी दी गयी। गौरतलब है मीडिया दस्तक ने भी “कोरोना को दावत दे रहे शॉपिग मॉल“ शीर्षक से प्रमुखता से इस जनहितकारी खबर को छापा था, इसके साथ ही तमाम पत्रकार बधुंओ ने भी प्रमुखता से इस खबर को छापा था, जिसके क्रम में प्रशासन की आंख खुली और आज यह कार्यवाही की गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार