• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 धराये

Posted on: Sat, 07, Dec 2019 9:26 PM (IST)
फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 धराये

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) मऊ पुलिस अधीक्षक ने फर्जी मार्कशीट तैयार कर पासपोर्ट बनवाए जाने वाले रैकेट कर खुलासा किया है। कोपागंज पुलिस 10 अभियुक्तों को 09 अदद लैपटाप, 01 अदद लैपटाप कूलर, 11 अदद मोबाईल, 33 अदद पासपोर्ट आवेदन फार्म, 04 अदद पासपोर्ट आवेदन फर्जी मार्कशीट लगा हुआ, 06 अदद फर्जी मार्कशीट, 07 अदद निर्वाचन कार्ड, फर्जी मार्कशीट बनाने में प्रयुक्त 03 पैकेट सादा पेपर व 50060 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त फर्जी मार्कशीट तैयार कर एलआईयू शाखा व थाना मुहम्मदाबाद पर तैनात उर्दू अनुवादक जीमल अहमद व थाना कोपागंज पर तैनात एच जी पीसी संजीव सिंह की मीलीभगत से पासपोर्ट बनवाते थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में फिरोज अहमद पुत्र अलाउद्दिन निवासी दोस्तपुरा थाना कोपागंज मऊ, जफर अकबर पुत्र रजी अस्करी निवासी हुसैनाबाद थाना कोपागंज मऊ, नदीम अख्तर पुत्र फुजैल अहमद निवासी अतरारी खैराबाद थाना मुहम्मदाबाद मऊ, शाहिद परवेज पुत्र स्व्0 सगीर अहमद निवासी अतरारी बारी बाग थाना मुहम्मदाबाद मऊ, सनी गुप्ता पुत्र शिवप्रसाद गुप्ता निवासी खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी, संजय गुप्ता पुत्र नंदकिशोर गुप्ता निवासी डहरकला थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, संदीप कुमार पुत्र दयाशकर मौर्या निवासी उत्तरी ककरगन्ता डीएलडबल्यू थाना मंडुआडीह वाराणसी, जमील अहमद उर्दू अनुवादक थाना मुहम्मदाबाद मऊ, होमगार्ड संजीव कुमार सिंह निवासी धवरियासाथ थाना कोपागंज मऊ, रामनगीना यादव पुत्र पृथ्वी राज यादव निवासी रसूलपुर मोर्चा थाना दोहरीघाट मऊ शामिल हैं। पुलिस को मिली इस कामयाबी की सभी सराहना कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।