• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कम्प्यूटर सीख रहे दरोगा जी

Posted on: Fri, 13, May 2016 2:23 PM (IST)
कम्प्यूटर सीख रहे दरोगा जी

चंदौली: पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा की मंशा कामयाब हुई शीघ्र ही जनपद पुलिस और अधिक हुनरमंद हो जायेगी। उनके आदेशानुसार पुलिस मुख्यालय पर स्थापित सी.सी.टी.एन.एस. (क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम) प्रशिक्षण कक्ष में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त एक-एक सब इंसपेक्टर को बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाना प्रारम्भ किया गया है। 10 दिवसीय प्रशिक्षण सुबह 10.30 से सायं 05.30 तक चलेगा। जिसके तहत सी.सी.टी.एन.एस. प्रशिक्षण, आईजीआरएस, साइबर क्राइम, वेब बेस क्राइम मैपिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

आज से प्रारम्भ हुये उक्त प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। उन्होने प्रशिक्षक हेड कांस्टेबल राहुल सिंह से कहां कि यदि किसी प्रकार की कोई कमी या फिर किसी चीज की आवश्यकता हो तो तुरन्त अवगत कराये। उन्होने समस्त उपनिरीक्षकों से बारी-बारी से परिचय लेने के साथ ही कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर आप सबके लिये ही संचालित किया जा रहा हैं। अब सारा कार्य कम्प्यूटर से ही किया जाना है।

एफ.आई.आर. के लिखे जाने से लेकर विवेचना तक यदि आप सबको इसकी जानकारी नही रहेगी तो क्या करेगें इसका कोई दूसरा रास्ता नहीं है। अत आप सब पूर्ण मनोयोग से बताई या सिखाई जा रही चीजों को सीखे तथा अधिक से अधिक उसे व्यवहार में लायें। प्रशिक्षण के समय उसी तरह से रहें जिस तरह से एक अनुशासित छात्र रहता हैं। मैं स्वयं बीच-बीच में इसकी मानिटरिंग के साथ ही निरीक्षण करता रहूँगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।