• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

पीएम व सीएम को गाली देने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

Posted on: Mon, 25, Sep 2023 2:49 PM (IST)
पीएम व सीएम को गाली देने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भरुच में आई बाढ़ के बाद कुछ दिन पहले राज्य के मंत्री कुंवरजी हलपति के साथ भरुच के विधायक रमेश मिस्त्री, जिला भाजपा प्रमुख मारुति सिंह अटोदरिया के साथ अन्य नेता व अधिकारियों ने शहर के दांडियाबाजार इलाके में दौरा किया था। यहा पर बाढ़ ग्रस्त लोगो ने सभी का घेराव कर बाढ़ की वजह से हुई तबाही को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी।

यहा पर सभी लोग लोगो की शिकायते सुन रहे थे व इसी बीच मंत्री कुंवरजी हलपति व जिला प्रमुख मारुति सिंह अटोदरिया वापस चले गये जबकि भरुच के विधायक रमेश मिस्त्री लोगो की समस्या को ध्यान से सुन रहे थे व लोगो को समझा बुझा रहे थे। इसी समय सागर राजू सगर नामक युवक ने अपने रोष का इजहार किया व पीएम के साथ सीएम को गाली बक दी। इस कारण इलाके में सुलह शांति भंग हो एैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आक्रोश व गाली बकने वाला वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद प्रधान सिपाही भानू प्रसाद वीडियो के आधार पर सीएम व पीएम को गाली देने वाले सागर राजू सगर नामक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।