• Subscribe Us

logo
07 जून 2024
07 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

शिवराज ने पैर धोकर लौटाया दलित का सम्मान

Posted on: Thu, 06, Jul 2023 12:50 PM (IST)
शिवराज ने पैर धोकर लौटाया दलित का सम्मान

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश में सीधी जिले में एक दलित के सिर पर पेशाब करने का वीडियो वारयल हुआ, छबि खराब होता देख शिवराज सरकार ने आनन फानन में एक्शन लिया। आरोपी प्रवेश शुक्ल का घर बुलडोजर से जमींदोज हो चुका है। सामने बैठक परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। दूसरी ओर पीड़ित दलित युवक का सम्मान वापस लौटाने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे सीएम हाउस बुलाकर सम्मान किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित (दशमत) को कुर्सी पर बैठाया, पैर धोए और तिलक लगाकर शॉल भेंट की और उनका सम्मान लौटाया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा मन द्रवित है। साथ ही उन्होंने दशमत से माफी मांगी और उसे अपना मित्र कहा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दशमत को सुदामा नाम दिया और कि दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी दशमथ रावत के सम्मान का एक वीडियो भी शेयर किया है और लिखा है कि यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए सांझा कर रहा हूं कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।

किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। बता दें कि दो दिन पूर्व ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जो सीधी जिले का था, जिसमें भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी युवक पर पेशाब करते नजर आ रहा था। जैसे ही यह अमानवीय वायरल वीडियो सीएम शिवराज के संज्ञान में आया तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश देते हुए अपराधी युवक पर एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई निर्देश दिए हैं। सीधी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आईपीसी धारा 294,504 से अपराध कायम कर कार्रवाई की है और उसे गिरफ्तार किया। वहीं कल बुधवार को आरोपी के मकान पर बुलडोजर भी चलाया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: कांग्रेस की 5 गारण्टियों का असर, हिल गई तानाशाह सरकार महराजगंज कस्बे में घरेलू गैस के उपयोग को लेकर हुई कार्यशाला, बताये बंचाव के तरीके बेकाबू बाइक सवार गड्ढे में गिरा, मौत फर्जी बिल भेजकर उपभोक्ता को परेशान कर रहा बिजली महकमा सपा की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शामिल होंगे बस्ती के खिलाड़ी बस्ती में अलग अलग स्थानों पर मिली दो लाशें बस्तीः बीच राह टूटकर पड़ी है अमहट पुल की जाली, कोई तो समझे जिम्मेदारी