• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

03 दिसम्बर को राज्यपाल के आगमन को लेकर सतर्कता बढ़ी, अफसरों ने की बैठक

Posted on: Thu, 02, Dec 2021 9:34 AM (IST)
03 दिसम्बर को राज्यपाल के आगमन को लेकर सतर्कता बढ़ी, अफसरों ने की बैठक

सिद्धार्थनगरः राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के 3 दिसम्बर को जनपद में संभावित दौरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक किया। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, उप जिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, परियोजना निदेशक डीआरडीए सुरेन्द्र कुमार गुप्त, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार योगेन्द्र लाल भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर तैयारी बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि सभी सम्बन्धित अधिकारीगण जिनको जो दायित्व सौंपा गया है उसे प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न करेंगे।

इसके पश्चात सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में कुलपति, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु हरि बहादुर श्रीवास्तव के साथ जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक किया। राज्यपाल के ठहरने के लिए अतिथि गृह का निरीक्षण किया गया साथ ही साथ समस्त व्यवस्थाओं साफ सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके पश्चात दीक्षांत समारोह मंच व हेलीपैड को देखा गया। स्थानीय प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है जिससे राज्यपाल के आने पर कोई ऐसी कमी न सामने आ जाये जिससे प्रशासनिक अधिकारियों को शर्मिन्दा होना पड़े।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी