• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती रायबरेली में गिरफ्तार

Posted on: Mon, 11, Jan 2021 2:27 PM (IST)
‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती रायबरेली में गिरफ्तार

बस्तीः यूपी में राजनीतिक बदलाव के लिये आम आदमी पार्टी के नेता लगातार जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। ताबड़तोड़ चौपाल, पार्टी में नये लोगों को शामिल करने व यूपी सरकार की खामियां उजागर करने का सिलसिला चल हरा है। इसी बीच विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले दिल्ली के ‘आप’ विधायक ने अमर्यादित बयान देकर पार्टी की जमीन तैयार कर रहे नेताओं को निराश कर दिया।

आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती अपने एक विवादित बयान को लेकर कानूनी शिकंजे में फंस गए हैं। शनिवार को अमेठी में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आए सोमनाथ ने कहा था कि ’’हम यूपी के स्कूलों और अस्पतालों को देख रहे हैं। सब जगह बदतर हालत है। यूपी के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’’ उनके इस बयान से लोगों में खासी नाराजगी है। जगदीशपुर के हरपालपुर गांव के रहने वाले शोभानाथ साहू ने विधायक पर केस दर्ज कराया है। अमेठी पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद सोमनाथ भारती को रायबरेली के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया है।

आज ही रायबरेली में उन पर हिंदू युवा वाहिनी के कुछ लोगों ने स्याही फेंक दी। इस घटना से आप कार्यकर्ता नाराज हैं। पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सोमनाथ भारती दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे थे। भारती को अमेठी के अलावा प्रयागराज और रायबरेली जिले का प्रभार दिया गया है। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल मॉडल और योगी सरकार की नीतियों की तुलना की थी। कहा कि हमारा बजट 60 हजार करोड़ हो गया है और इसी मॉडल को लेकर हम यूपी में आए हैं।

यूपी में बच्चियों की सुरक्षा के लिए सरकार के पास पुलिस नहीं है, लेकिन सरकारी स्कूलों की कोई फोटो खींच न ले, इसके लिए पुलिस लगाई जा रही है। हमारे विधायक यूपी के 75 जिलों में घूम रहे हैं। यहां के अस्पताल को देख रहे हैं। ऐसी बदतर हालत में हैं कि अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। सोमनाथ भारती ने यह बयान क्यों दिया था, इसका उन्होंने रायबरेली जिले में खुलासा किया। बताया कि हाल ही में वे प्रयागराज जनपद गए थे। वहां एक सरकारी अस्पताल की बेड पर मरीजों के साथ कुत्ते बैठे हुए मिले थे। वहां कुत्ते के बच्चे उन्हें टहलते मिले थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी