• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

योगी के हाथ से जूस मेरे लिये जहर के बराबर है-संत

Posted on: Sun, 07, Oct 2018 9:52 PM (IST)
योगी के हाथ से जूस मेरे लिये जहर के बराबर है-संत

फैजाबादः अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे संत परमहंस के आमरण अनसन का आज सातवां दिन है। उनकी हालत गिड़ रही है। अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के मनाने संत ने कहा कि अनशन का कुछ नतीजा तो निकले, वे ऐसे कैसे अनशन शत्म कर दें। आखिरकार विधायक बोले संत परमहंस को मनाना मेरे बस की बात नहीं।

विधायक ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात करने को कहा। उन्होने कहा लखनऊ से योगी अयोध्या नहीं आ सकते ? राम मंदिर को भाजपा ने केवल वोट के लिये इस्तेमाल करती है। उन्होने कहा राम मंदिर के नाम पर योगी को नफरत है तो उनके हाथ से जूस पीना जहर के बराबर। मरने के बाद ही मुझे नहीं मिलेगी शांति। जब तक विकल्प नहीं निकलेगा अनशन चलता रहेगा। ताजा जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के दूत बनकर सतीश महाना अयोध्या आ रहे हैं। वे संत को मनाने का प्रयास करेंगे। सतीश महाना जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।