• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

आई जी की मौजूदगी में एक्शन में दिखा डॉग स्क्वायड

Posted on: Tue, 04, Sep 2018 10:35 PM (IST)
आई जी की मौजूदगी में एक्शन में दिखा डॉग स्क्वायड

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल) सिलीगुड़ी फ्रन्टियर हेड क्आर्टर में एस एस बी की डॉग स्क्वायड के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य करके दिखाये गये। इस कार्यक्रम में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव मुख्य रूप से मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी देते हुए सहायक निदेशक (जन सम्पर्क) ए. भट्टाचार्य ने कहा की डॉग स्क्वायड के द्वारा किस तरह सामानों की जांच की जाती है एवम और भी कई तरह के कार्य को कर के दिखाया गया। इस दौरान एस एस बी के सिलीगुड़ी फ्रन्टियर के आई जी श्रीकुमार बंदोपाध्याय के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।