• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बेकाबू कार तीन साइकिल सवारों को मारी टक्कर

Posted on: Thu, 26, Apr 2018 11:09 PM (IST)
बेकाबू कार तीन साइकिल सवारों को मारी टक्कर

मुज़फ्फरपुर (रमन कुमार साहु) मुजफ्फरपुर मिठनपुरा चौक के समीप गुरुवार की सुबह एक बेकाबू कार सौ मीटर तक सड़क पर दौड़ती रही। तीन साइकिल सवारों व एक ऑटोरिक्शा में टक्कर मारकर भागने के दौरान बिजली के पोल से टकरा गई। लोगों ने चालक को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी।

मिठनपुरा थानेदार विजय प्रसाद राय ने चालक को हिरासत में लेकर कार जब्त कर लिया। घटना से गुस्साए लोगों ने एक घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। थानेदार ने लोगों को शांत कराकर जाम समाप्त कराया। चालक की पहचान नरौली इलाके के कौशल किशोर के रूप में हुई है। वह पुलिसकर्मी का पुत्र बताया गया है। जख्मी पेंटर कामेश्वर ठाकुर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। फिलहाल, उसका ब्रह्मापुरा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रफ्तार में आ रही थी कारः

स्थानीय साइकिल दुकानदार ने बताया कि बेला रोड की तरफ से तेज रफ्तार से दिल्ली नंबर की कार आ रही थी। पहले सामने से जा रहे साइकिल सवार पेंटर को टक्कर मारी। वह काफी दूर जा गिरा। भागने के क्रम में दूसरे-तीसरे साइकिल सवार और फिर पीछे से एक ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दिया।

सड़क पर भगदड़ः सड़क पर मौत देखकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई। दुकानदार दुकान छोड़कर भागने लगे। बाइक सवार बाइक छोड़ भागे। महिलाएं जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगीं। पोल में टकराकर कार के रुकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन, तीन लोगों की हालत देखकर सभी उग्र हो गए। हालांकि, दो साइकिल सवार आंशिक रूप से जख्मी हैं। पुलिस उनकी भी खोजबीन कर रही है।

ब्रेक फेल होने की कही बातः

चालक ने पुलिस पूछताछ में कार का ब्रेक फेल होने की बात कही है। पुलिस इसके सत्यापन में जुटी है। इलाके के लोग कार चालक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन, पुलिस जांच में इस तरह की बात सामने नहीं आई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय जमीनी विवाद में दबंगों ने मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब