• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा की गारण्टी ले सरकार

Posted on: Tue, 17, Apr 2018 8:33 AM (IST)
महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा की गारण्टी ले सरकार

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) घोषित कार्यक्रम के तहत आज ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ, सिंहवाड़ा प्रखण्ड की ओर से युपी के उन्नाव, जम्मू कश्मीर के कठुआ, रोहतास करहगर, दिल्ली एवं बरेली की पीड़ितों को न्याय दिलाने, अविलंब दोषियों को गिरफ्तार कर फाँसी देने की माँग को लेकर संध्या 6ः30 बजे कैंडल मार्च एवं प्रतिवाद मार्च निकाला गया। यह मार्च धमाल चैक से चल कर सिमरी चैक तक पहुँचा। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के प्रखण्ड अध्यक्ष मो. अरशद अली ने किया।

इस दौरान रेप आरोपियों को फाँसी दो, बेटियों, महिलाओं की सुरक्षा की गारण्टी लो, रेप के आरोपी भाजपा विधायक को फाँसी दो का नारा गूंजता रहा। दरभंगा टावर पहुँच कर कैंडल मार्च सभा में तब्दील हो गयी। सभा को ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के जिला अध्यक्ष जावेद करीम जफर ने संबोधित करते हुए कहा कि जो सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है आज उसी सरकार में बेटी, महिलाऐं और बच्चियाँ सुरक्षित नहीं हैं।

अमजद इकबाल ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आसिफा के दोषियों को अविलंब गिरफतार कर फाँसी दी जाए। राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने भी भाजपा सरकार को नपुंसकों की सरकार बताते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से हर मामले में विफल हो चुकी है। देश को अगर बचाना है तो देश की मां, बहन और बेटियों को सुरक्षित करना होगा। भाजपा सरकार अपराधियों, गुंडो, आर0एस0एस0 के हाथों का खिलौना बन कर भारत को कमजोर करने, संविधान की धज्जियाँ उड़ाने और देश में अमन शांति को ठेंगा दिखाने का काम कर रही है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। देश में नफरत की सियासत बिल्कुल नहीं चलेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।