• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

छात्र-छात्राओं से भरी स्‍कूल बस पर हमला

Posted on: Mon, 28, May 2018 8:54 AM (IST)
छात्र-छात्राओं से भरी स्‍कूल बस पर हमला

पूर्वी चंपारण (रमण कुमार साहु) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पिपराकोठी-कल्याणपुर पथ में सरीयतपुर तुरहा टोली के समीप शनिवार की देर रात शैक्षणिक परिभ्रमण से लौट रही छात्र-छात्राओं से भरी बस पर आपराधिक तत्वों द्वारा हमला कर दिया गया।

हमले में एक छात्रा, चार छात्र व पांच शिक्षक समेत दस लोग जख्मी हो गए। हमलावरों ने बस पर सवार प्रधान शिक्षक का बैग व आठ हजार रुपया लूट लिए। घायलों में दशम वर्ग की छात्रा संजू कुमारी, 9 वीं कक्षा के छात्र सुरेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, व जावेद आलम के अलावा साथ गए शिक्षक शामिल हैं। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल चकिया पहुंचाया है। सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं। बस पर सवार शेष बच्चे अपने घर चले गए हैं।

जानकारी के अनुसार चकिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भगवानपुर से नवम एवं दशम वर्ग के 51 विद्यार्थी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार शर्मा, शिक्षक विनोद राम, अमरेंद्र प्रसाद, सुगंधा कुमारी, मनोज कुमार, मोहम्मद मुजबीर रहमान, रसोइया मीना देवी, जया देवी, ग्रामीण अभिभावक रमेशचंद्र प्रसाद, संजय कुमार व अन्य के साथ मुख्यमंत्री दर्शन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के कुशीनगर परिभ्रमण पर गए थे। कुशीनगर से लौटने के क्रम में देर रात सरीयतपुर तुरहा टोला के समीप सड़क किनारे खड़े उपद्रवियों ने बस को रूकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इससे नाराज उपद्रवियों ने आगे एवं पीछे से बस पर पत्थरों की बरसात शुरू कर दी। बस का शीशा टूट गया। बच्चे भयभीत हो गए। चालक ने गाड़ी रोक दी।

गाड़ी रूकने के साथ 20-22 की संख्या में हमलावर बस के अंदर प्र​वेश कर गए। मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी जख्मी हो गए। बाद में बदमाशों ने प्रधानाध्‍यापक का बैग व 8000 रुपये लूट लिए। बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण दौड़े, जिसके बाद हमलावर भाग निकले। इस सिलसिले में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार शर्मा के आवेदन पर सात नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया हैं। इस तरह की घटना गंभीर है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस की टीम को दो दिनों में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक हापुड़ में सब्जी बेंचने गई किशोरी संग दुष्कर्म Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार