• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

ब्राजील में विमान हादसा, 8 की मौत

Posted on: Tue, 02, Aug 2016 1:02 PM (IST)
ब्राजील में विमान हादसा, 8 की मौत

ब्राजील में रविवार को एक एग्जक्यूटिव जेट विमान औद्योगिक गोदाम से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना पराना राज्य के कांबे में रविवार रात हुई। दुर्घटनाग्रस्त विमान एक्सीलेंस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी का था।

विमान ने बस को टक्कर मारी, जिसके बाद इसमें विस्फोट हो गया। हादसे के गवाह बने स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना और भी अधिक भयाभव हो सकती थी, लेकिन संयोग से बड़ा हादसा होते-होते टल गया, क्योंकि विमान एक चर्च के केवल 20 मीटर दूरी पर गिरा, जहां करीब 300 लोग मौजूद थे।

अधिकारी के अनुसार, इस विमान में चालक दल के दो सदस्य और छह यात्री थे, जिनमें तीन नाबालिक भी थे। वे पश्चिमी-मध्य मातो ग्रासो राज्य में एक विवाह समारोह के बाद कांबे के नजदीक लॉन्ड्रिना जा रहे थे। इस हादसे में मरने वाले यात्री ब्राजिलियन यूनियन ऑफ को-ऑपरेटिव्स फेनाट्रोकॉप के अध्यक्ष मौरी वियना के रिश्तेदार थे, जो एक अन्य विमान से पत्नी, बेटी और दामाद के साथ रवाना हुए थे। मरने वालों में मौरी की पूर्व पत्नी, दो बेटियां, नाती, भाई और बहन शामिल हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन