• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सुनवाई न होने से नाराज युवक ने SP आफिस पहुचकर खुद को लगाई आग

Posted on: Tue, 05, Mar 2024 3:15 PM (IST)
सुनवाई न होने से नाराज युवक ने SP आफिस पहुचकर खुद को लगाई आग

UP.DESK. शाहजहांपुर में सुनवाई ना होने से नाराज एक पीड़ित ने एसपी ऑफिस के बाहर खुद को आग लगा लिया। उसके बच्चे पापा पापा चिल्लाते रहे और वह काफी देर तक आग की लपटों में घिरा रहा। घटना के वक्त एसपी खुद अपनी ऑफिस में मौजूद थे। फिलहाल, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की हालत काफी गंभीर है।

एसपी ऑफिस में हुई इस घटना के बाद जनसुनवाई पर भी कई सवाल खड़े हो गए है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक ताहिर काँट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी पिकअप गाड़ी को एक दबंग ने छीन लिया था। जिसके बाद वह थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक न्याय की गुहार लगा चुका था। लेकिन, उसके मामले की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। वह अपने परिवार के साथ लगातार एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहा था। आज भी वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, मगर उसकी सुनवाई नहीं हुई। जिससे नाराज होकर उसने खुद को आग के हवाले कर लिया। इसके बाद आग की लपटों में घिरा युवक ऑफिस के अंदर भागता रहा तभी वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। फिलहाल, युवक की हालत काफी गंभीर है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।