• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

घर के बाहर खेल रहे 7 साल के आर्यन की शौचालय के टैंक में डूबने से

Posted on: Sun, 27, Aug 2023 9:06 PM (IST)
घर के बाहर खेल रहे 7 साल के आर्यन की शौचालय के टैंक में डूबने से

गोरखपुर, उ.प्र.। घर के बाहर खेल रहे 7 साल के आर्यन की शौचालय के टैंक में डूबने से जान चली गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों की चीख- पुकार से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया। घटना गुलरिहा इलाके के सरहरी की है जहां शनिवार को खेलने के दौरान बच्चा सेफ्टी टैंक में गिर गया था, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दरअसल, विनोद गुप्ता चाय की दुकान चलाते हैं।

वहीं गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण चल रहा है। बिल्डिंग और टंकी बनकर तैयार हो चुकी है। शनिवार की शाम निर्माण काम में लगे मजदूर काम खत्म होने के बाद टंकी खुला छोड़कर चले गए। इस बीच शनिवार की शाम विनोद का बेटा आर्यन अपनी 5 साल की बहन परी के साथ घर के बाहर खेल रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह टंकी में गिर गया। है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बाहर निकलवाया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार