• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

विदेशी शराब को खोजने के लिए पुलिस ने साठ गोदामों में मारा छापा

Posted on: Sun, 21, May 2023 10:34 AM (IST)
विदेशी शराब को खोजने के लिए पुलिस ने साठ गोदामों में मारा छापा

मीडिया दस्तक गुजरात, (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर में कोसंबा पुलिस की ओर से पकड़े गये शराब तस्कर की कबूलात के बाद भरुच पुलिस में खलबली मची है। पुलिस का दबाव ज्यादा बढ़ने से शराब तस्करों की ओर से अब गोदाम को किराये पर रखकर वहा पर स्टाक रखने की बात का खुलासा होने के बाद शुक्रवार की शाम को भरुच पुलिस की नौ टीमों ने पानोली इलाके में साठ गोदामों में छापा मारा।

मगर कोई भी आपत्तिजनक सामान पुलिस के हाथ नही लग सका। पुलिस की इस कार्यवाही से पानोली में खलबली मची देखी गई। पंद्रह मई को कोसंबा पुलिस ने 25.72 लाख रुपए कीमत की शराब के साथ ट्रक चालक हरदयाल सिंह व क्लीनर कुशल सिंह को पकड़ा था। जांच मे पुलिस को पता चला कि शराब का यह जत्था अंकलेश्वर के शराब तस्कर जिगो उर्फ जिगनेश पारिख ने मंगाया था। जिले में बढ़ रही दारु की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एसपी डाँ.लीना पाटिल की ओर से आदेश जारी करने के बाद पानोली में पुलिस की पूरी टीम जांच के लिए उतार दी गई थी। 70 सिपाहियों की नौ टीमों ने पानोली में विविध गोदामों के साथ होटलों आदि स्थानों में जांच पड़ताल की मगर पुलिस के हाथ कोई सफलता नही मिली।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार