• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

8 महीने में दोबारा बन रही सड़क, सरकारी धन पर जिम्मेदारों की नज़र

Posted on: Tue, 14, Sep 2021 8:55 PM (IST)
8 महीने में दोबारा बन रही सड़क, सरकारी धन पर जिम्मेदारों की नज़र

बस्तीः बनकटी विकास खण्ड के बेहिल ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की फेहरिस्त लम्बी होती जा रही है। सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के अधूरे होने के बावजूद दोनो का उद्घाटन किया जा चुका है। सरकार को वर्चुअल फीता काटने से मतलब है और स्थानीय इकाइयों को बजट खारिज करने से। अफसर भी हिस्सेदारी से मतलब रख रहे हैं। भ्रष्टाचार पुष्ट होने पर कार्यवाही की बजाय भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

बेहिल निवासी गंगाराम यादव भ्रष्टाचार और सरकारी धन के बंदरबांट के विस्द्ध अक्सर आवाज उठाता रहता है। ताजा मामले में बेहिल से हटवा जाने वाले पिच रोड का 8 महीने के भीतर दोबारा निर्माण हो रहा है। इस बार ग्राम पंचायत की ओर से निर्माण करवाया जा रहा है। इससे पहले पीडब्ल्ूडी ने कराया था। गंगाराम ने मुख्य विकास अधिकारी तथा जिलाधिकारी से इस मामले में शिकायत किया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई एक्शन नही हुआ। जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। देखना होगा कि मामले में कार्यवाही होगी या फिर पूर्व की दर्जनों शिकायतों की तरह इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी