• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Madhya pradesh

महर्षि विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य आरके श्रीवास्तव ने बनाया सांइस कलब

Posted on: Sat, 06, Feb 2021 1:12 PM (IST)
महर्षि विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य आरके श्रीवास्तव ने बनाया सांइस कलब

छतरपुर, (म.प्र.) महर्षि विद्या मंदिर की नौगांव शाखा में तैनात प्रधानाचार्य आरके श्रीवास्तव वैज्ञानिक और सकारात्मक सोच के धनी हैं। वे जहां भी रहते हैं छात्र छात्राओं के बीच नित नये प्रयोग किया करते हैं। छतरपुर जिले में नौगांव शाखा की जिम्मेदारी संभालने के बाद वे यहां भी अनूठे प्रयोग कर रहे हैं। वैज्ञानिक प्रतिभाओं को मंच देकर उनकी विकास करने के लिये उन्होने सांइस क्लब का गठन किया है। यह प्रयोग उन्होने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये शुरू किया है। आरके श्रीवास्तव ने मीडिया दस्तक को बताया कि छात्र छात्राओं की सोच को वैज्ञानिक आयाम देते हुये विज्ञान को व्यवहारिक जीवन में उतराने के लिये प्रेरित करना ही सांइस क्लब का उद्देश्य है। शीध्र ही इसके नतीजे दिखाई देंगे। प्रधानाचार्य आरके रीवास्तव ने कहा साइंस क्लब में रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य सभी सुविधायें निःशुल्क दी जायेंगी। उन्होने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया है। अरविन्द सक्सेना, राकेश कुमार खरे, अल्पना सक्सेना, विशाखा चतुर्वेदी, पुष्पांजलि नामदेव, प्रभा त्रिपाठी, आरती गोस्वामी, स्वप्ना सिंह, हिमांशी साहू, अर्चना सिंह भदौरिया, वंदना अवस्थी, शिवाकांत मिश्रा आदि सांदस क्लब को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़