• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

काशीराम की 86 वीं जयंति धूमधाम से मनाई

Posted on: Mon, 16, Mar 2020 8:25 AM (IST)
काशीराम की 86 वीं जयंति धूमधाम से मनाई

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक एंवम बहुजन समाज के मसीहा माननीय काशीराम की 86 वीं जयंति गोलूवाला में भीम आर्मी भारत एकता मिशन पीलीबगां तहसील अध्यक्ष ड़ा सुभाष बोगिया के नेतृत्व मे रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षैत्र के प्रबुध नागरिक उपस्थित रहे तथा उपस्थितजनों द्वारा गोलूवाला स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा को मालार्पण किया गया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने माननीय काशीराम की जीवनी पर अपने अपने विचार मंच के माध्यम से सांझा किये। ड़ा बोगिया ने अपने उद्भोदन मे कहा कि माननीय काशीराम एक राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, उन्होने दलितों के राजनीतिक एकीकरण एंव उत्थान के लिए जीवन प्रयन्त कार्य किया।

उन्होने दलित समाज के लिए एक ऐसी जमीन तैयार की जहां पर वे अपनी बात कह सके और अपने हक के लिए लड़ सके। इस कार्य को करने के लिए उन्होने कई रास्ते अपनाए तथा बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की जो बहुत ही महत्वपूर्ण कदम था। 15 मार्च 1934 को मूलरूप से पंजाब के रोरापुर मे जन्मे काशीराम ने अपना पूरा जीवन पिछड़े वर्ग के लोगों की उन्नति के लिए और उन्हे एक मजबूत और संगठित आवाज देने के लिए समर्पित कर दिया तथा वे आजीवन अविवाहित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।