• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बांसगांव से गायब बुजुर्ग के लिये आई फिरौती की डमांड

Posted on: Mon, 27, Jun 2022 12:23 PM (IST)
बांसगांव से गायब बुजुर्ग के लिये आई फिरौती की डमांड

गोरखपुर। बांसगांव में लापता बुजुर्ग के घर चिट्ठी भेजकर 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। फिरौती की रकम नहीं देने और पुलिस को बताने पर बुजुर्ग के हत्या करने की धमकी भी दी गई है। जानकारी मिलने के बाद कौड़ीराम चौकी की पुलिस और बांसगांव थाने की पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस प्रारंभिक जांच में चिट्ठी को पुराना और फर्जी मान रही है और इसे किसी शरारती तत्व की करतूत बता रही है।

वहीं पुलिस गांव के ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। पुलिस ने बुजुर्ग समेत कुछ अन्य लोगों का नंबर भी सर्विलांस पर लगाया है। बांसगांव के बेदौली निवासी झब्बू यादव (72) 24 जून की रात खेत में धान की रखवाली के लिए गए थे। रात करीब 2 बजे वह लापता हो गए। उनके न मिलने पर घरवालों ने 25 जून को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और उनकी तलाश में जुट गए। पुलिस ने थाने और चौकी पर उनके लापता होने का पोस्टर भी चस्पा कराया।

झब्बू के घर 26 जून को एक लेटर आया। जिसमें लिखा था कि झब्बू उनके पास है। एक करोड़ रुपये दो नहीं तो झब्बू को जान से मार दिया जाएगा। वहीं पुलिस को बताने पर भी जान से मारने की धमकी चिट्ठी में लिखी गई थी। चिट्ठी मिलते ही इसकी जानकारी उन लोगों पुलिस को दी। पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। वहीं बुजुर्ग समेत कुछ लोगों का मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया है। झब्बू की आर्थिक स्थित अच्छी है। उनके तीन बेटे दो बैंकाक में रहते है और सबसे छोटा वाला उनके साथ रहता हैं। उन्होंने बताया पिताजी एक करोड़ की जमीन खरीदने वाले थे इसके लिए भाईयों ने पैसे भेजे थे। इससे पहले ही वह अचानक लापता हो गए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना