• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

बेपटरी ट्रैफिक को पटरी पर लाने को सड़क पर उतरे डीसीपी

Posted on: Thu, 09, Aug 2018 1:52 PM (IST)
बेपटरी ट्रैफिक को पटरी पर लाने को सड़क पर उतरे डीसीपी

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल) बंगाल में ट्रैफिक चालान में अव्वल होने के बावजूद भी यहां की ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी होने के कारण, जाम और हादसों को दिन प्रतिदिन दावत दे रही है। बेपटरी हुये ट्रैफिक सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक एन एन त्रिपाठी ने सड़क पर उतर कर खुद कमान संभाल ली है। इस.क्रम में झंकार मोड़ चौक पर दो पहिया, चार पहिया, टैंपों व टोटो समेत 218 वाहनों का चालान बुधवार को किया गया। जिसमें 42,200 रुपये की राजस्व वसूली की गई।

कार्यभार ग्रहण करने के श्री त्रिपाठी नित नये प्रयोग कर रहे है, जिससे ट्रैफिक सिस्टम में कुछ सुधार हो रहा है। डीसीपी ने समस्त दो पहिया वाहन चालको के लिए सख्त चेतावनी दी है की वे पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। श्री त्रिपाठी ने बताया की किसी भी हादसे के समय पीछे बैठे ब्यक्ति के सर पर हैलमेट होने से किसी भी अनहोनी की आशंका कम हो जाती है। इसलिए उनको भी अपनी सेफ्टी और चालान से बचने के लिए हेलमेट को प्रयोग नियमित करे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।