• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

केबल नेटवर्क कार्यालय पर सर्विस टैक्स विभाग का छापा

Posted on: Wed, 17, Jan 2018 10:04 AM (IST)
केबल नेटवर्क कार्यालय पर सर्विस टैक्स विभाग का छापा

श्रीगंगानगरः (विनू सोखल) श्रीगंगानगर जिले सहित राजस्थान के कई बड़े शहरों में केबल नेटवर्क का संचालन करने वाली फर्म के आधा दर्जन कार्यालयों पर सर्विस टैक्स विभाग कार्यवाही कर रहा है। श्रीगंगानगर, सीकर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर स्थित राजस्थान इनफोटेक केबल नेटवर्क के कार्यालयों पर जोधपुर एवं जयपुर से आयकर विभाग की टीमें जांच कर रही हैं।

श्रीगंगानगर में जांच टीमों के सहयोग के लिए स्थानीय अधिकारियों को भी लगाया गया है। सर्विस टैक्स विभाग सूत्रों के अनुसार राजस्थान इनफोटेक केबल नेटवर्क की ओर से आरएम केबल के नाम से केबल नेटवर्क का संचालन किया जा रहा है।

श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के कई शहरों में उपभोक्ताओं को आरएम केबल नेटवर्क के सैटअप बॉक्स भी उपलब्ध करवा रखे हैं। सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर में जयपुर से आई सर्विस टैक्स विभाग की टीम आरएम सैटअप बॉक्स व नेटवर्क के सर्विस टैक्स रिकॉर्ड की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार राजस्थान इनफोटेक केबल नेटवर्क के गणगौर नगर स्थित कार्यालय में जांच कर रही टीम को बताया गया है कि आरएम केबल नेटवर्क से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड जयपुर स्थित कम्पनी के मुख्यालय में ही रहता है। इसलिए यहां इसकी जांच करवा पाना उनके लिए संभव नहीं है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।