• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

शराब की 211 दुकानों का आवंटन होगा लॉटरी से

Posted on: Sat, 17, Feb 2018 9:44 AM (IST)
शराब की 211 दुकानों का आवंटन होगा लॉटरी से

श्रीगंगानगर (विनोद सोखल) आबकारी विभाग द्वारा मोटा शुल्क मांगे जाने के कारण जिले में एक भी शराब ठेकेदार ने अपनी दुकान का नवीनीकरण कराने में दिलचस्पी नहीं ली। किसी का भी आवेदन नहीं आने के कारण अब विभाग ने जिले की सभी शराब की दुकानों को नए सिरे से आवेदन मांग कर अगले वर्ष के लिए लॉटरी के जरिए आवंटित करना तय किया है।

जिले की सभी 211 शराब की दुकानों की लॉटरी 27 फरवरी को गंगासिंह स्टेडियम हॉल में निकाली जायेगी। इच्छुक लोग अन्तिम तिथि 24 फरवरी शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेंगे। आज जिला प्रशासन ने लॉटरी की प्रक्रिया को अन्तिम रूप देते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से कहा गया है कि वे लॉटरी वाले दिन यातायात व अन्य व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ते को तैनात करवाये। लॉटरी के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला कलक्टर अध्यक्ष, जिला पुलिस अधीक्षक सदस्य और आबकारी अधिकारी सदस्य सचिव हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।