• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

Posted on: Wed, 24, Apr 2024 3:40 PM (IST)
संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

बस्ती। मानव एकता दिवस पर निरंकारी भक्तों रक्तदान शिविर का आयोजन किया। युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ह में संत निरंकारी सत्संग भवन निकट पांडे बाजार डुमरियागंज रोड लोगों ने रक्तदान किया।

कुल 60 लोगों ने रक्तदान किया। विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश शुक्ला ने किया और कहा कि साल में कम से कम एक बार रक्तदान करने से हार्ट अटैक की संभावना 88 प्रतिशत तक काम हो जाती है। ब्लड डोनेट करने से शरीर में एक्स्ट्रा आयरन रिलीज होता है और आपको स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। विशिष्ट अतिथि प्रमुख अधीक्षक डॉ विकास सोनकर ने बताया की रक्तदान मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। संत निरंकारी मंडल बस्ती के मुखी लालमन चौधरी ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह के वचनानुसार “रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं“ इस संदेश को मिशन के अनुयायियों ने निश्चित रूप से चरितार्थ किया है।

डॉ नवीन सिंह ने बताया कि संत निरंकारी मिशन विश्व में सबसे ज्यादा ब्लड डोनेशन करती है। शरीर को स्वस्थ रखने का यह एक बेहतर तरीका है। ब्लड बैंक चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार वर्मा, डॉ दीपक श्रीवास्तव के टीम की देखरेख में 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस विशाल रक्तदान शिविर में आज्ञाराम चौहान, राजमान किशन देव लाल, अमरनाथ रूनिहार, भूपेंद्र, त्रिपुरारी प्रसाद पांडे, अंबिका, श्याम सुंदर, शिवाजी दयाराम आर्य, केतकी, दीक्षा पटेल, कमल, कृष्ण कौर, वंदना, जगराम शर्मा सत्यनारायण, त्रिभुवन, अजीत कुमार चंद्र प्रकाश चंद्र प्रकाश शर्मा शर्मा गोपीचंद, सहित मौजूद रहे रक्तदाताओं के लिए फलाहार, पेयजल एवं लंगर प्रसाद वितरण किया गया ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार