• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीएम दिव्या मित्तन ने किया टीका उत्सव का शुभारम्भ

Posted on: Mon, 12, Apr 2021 10:31 AM (IST)
डीएम दिव्या मित्तन ने किया टीका उत्सव का शुभारम्भ

संतकबीर नगरः (संजय) जनपद के 43 केन्द्रों पर 4 दिवसीय टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा किया गया। डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक लोग आकर अपना टीकाकरण कराएं और खुद के साथ परिवार को सुरक्षित करें। टीकाकरण उत्सव आगामी 14 अप्रैल तक चलेगा।

प्रभारी सीएमओ डॉ मोहन झा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के लिएप्रदेश में टीका उत्‍सव अभियान आज से शुरू किया गया है। सुबह से ही टीकाकरण केन्द्रों के साथ ही स्वास्थ्य मेला स्थलों पर हो रहे टीकाकरण स्थल पर लोगों का पहुंचना जारी रहा। लोगों ने सेंटरों पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। वहीं शहर के लोगों ने अन्‍य लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की। टीका उत्‍सव अभियान में 45 साल से उपर वालों के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।

शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां पर टीकाकरण के लिए आई महिलाओं को गुलाब भेंट किया। इस अवसर पर एसपी डॉ कौस्तुभ, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा, एसीएमओ वेक्टर बार्न व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद के अधीक्षक डॉ वी पी पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, बीसीपीएम महेन्द्र त्रिपाठी के साथ ही साथ अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार