• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

प्रख्यात गुमानदेव मंदिर के महंत पर हुआ हमला

Posted on: Fri, 30, Oct 2020 10:39 AM (IST)
प्रख्यात गुमानदेव मंदिर के महंत पर हुआ हमला

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) जिले की झगडिया तहसील के उचेडिया गांव के पास स्थित सुप्रसिध्द गुमानदेव मंदिर के महंत मनमोहनदास जी पर उचेडिया गांव के लोगो ने जानलेवा हमला कर दिया। लोगो की भीड़ ने महंत के आश्रम में तोड़ फोड़ कर आराम कर रहे महंत को उसी अवस्था में घसीटकर बाहर लाया व पिटाई की।

आश्रम में घुसे लोगो की भीड़ ने ढाई लाख रुपया नगदी, चांदी की ईंट व महंत के गले में से सोने की चेन भी छीन ली। पूरे मामले की विवेचना झगडिया पुलिस कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था। गुमानदेव मंदिर के बाहर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया था। पूरे मामले की जानकारी पाते ही भरुच के भाजपा सांसद मनसुख बसावा के साथ कई नेता गुमानदेव मंदिर पहुँच गये थे। सांसद मनसुख बसावा ने घायल महंत से अंकलेश्वर के एक निजी अस्पताल में बुधवार की देर शाम को मुलाकात की व पत्रकारों से कहा कि भाजपा की सरकार में संत ही सुरक्षित नही है तो आम जनता का क्या होगा।

सांसद ने कहा कि पहले भी उन्होने महंत की सुरक्षा प्रदान करने के लिए एसपी व डीएम को पत्र लिखा था मगर कोई कार्यवाही नही हुई। अगर महंत को सुरक्षा मिली होती तो यह घटना रोकी जा सकती थी। उन्होने कहा कि सरकार गुंडा ऐक्ट का कानून बना रही है मगर गुंडई तो हो ही रही है। राज्य में नशाबंदी का कानून बना है मगर इसका पालन कितना होता है यह सबको ज्ञात है। उन्होने महंत के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। घटना की जानकारी पाते ही भाजपा नेता सुनील सिंह राठोड़,एल.बी.पान्डेय सहित अन्य लोग अस्पताल पहुँच गये थे।

भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस के नेता जे.जे.शुक्ला सहित अन्य लोगो ने पूरी घटना की कड़ी निंदा की है। सुनील सिंह राठोड़ ने कहा कि मंदिर में सीसीटीवी चालू नही होने की मामूली बात को तिल का ताड़ बना देना व महंत पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना को बर्दाश्त नही किया जायेगा। सनातन धर्म संस्कृति पर किए जा रहे हमले को सही नही ठहराया जा सकता है।

यह था मामलाः

झगडिया में गुमानदेव हनुमान मंदिर के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात वाहन चालक की चपेट में आने से तीन महिला व एक पुरुष की मौत हो गई थी। चार लोगो की मौत के बाद गुस्साये लोगो की भीड़ मंदिर के गेट के बाहर जमा हो गई थी। मंदिर का सीसीटीवी कैमरा नही चालू होने की बात कहकर भीड़ ने मंदिर के आश्रम पर हमला बोल दिया था व महंत मनमोहन दास जी को बनियान व तौलिया पहने वाली अवस्था में घसीटकर बाहर लाया व पिटाई कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर मंदिर के पास गति अवरोधक का निर्माण करा दिया था।

विविध संगठनों ने की निंदाः

गुमानदेव मंदिर के महंत पर हुए हमले की घटना से पूरे जिले में सनसनी मच गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो ने भी स्थिति का जायजा लिया। इस घटना की निंदा हिन्दू युवा वाहिनी के साथ अंन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, विहिप के साथ अन्य संगठनों ने की। घटना से साधु संतों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। अंकलेश्वर स्थित रामकुंड मंदिर के महंत गंगादास बापू ने कहा कि यह घटना पालघर जैसी घटना से अलग जरा भी नही है मगर प्रभु के आर्शीवाद से महंत बच गये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।