• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

बतौर पीएम पांचवी बार केवडिया आये मोदी

Posted on: Fri, 30, Oct 2020 10:31 PM (IST)
बतौर पीएम पांचवी बार केवडिया आये मोदी

भरुच, नर्मदा (बीके पाण्डेय) प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पांचवी बार केवडिया आये व दूसरी बार रात्रि निवास किया। पीएम के लिए खास तौर पर बनाए गए बुलेटप्रूफ राजदरबारी टेंट होने के बाद भी प्रधानमंत्री वीआईपी सर्किट हाउस में रात्रि निवास किया। टेंट के पास नदी किनारा व खुला इलाका होने से सुरक्षा एजेंसियों ने इस स्थान पर निवास करने की मंजूरी नही दी थी।

केवडिया में 31 अक्टूबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टेंट सिटी का उद्घाटन किया था। उनके लिए यहा पर बुलेटप्रूफ राजदरबारी टेंट बनाया गया है जिसमें एक ड्राईंग रुम व बेडरुम है। सबसे बड़ा यहा पर यह पूरी तरह से वातानुकुलित टेंट बना है। वर्ष 2019 में राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक में आये तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस टेंट में रुके थे। प्रधानमंत्री अभी तक इस टेंट में नही रुके हैं।

इकतीस अक्टूबर का पीएम का कार्यक्रमः सुबह सात बजे- स्वास्थय वन का उद्घाटन, सुबह साढ़े सात बजे- स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर चरण पूजा, सुबह आठ बजे -राष्ट्रीय एकता परेड सलामी निरीक्षण, सुबह पौने नौ बजेः देश के नाम संबोधन, सुबह नौ बजे -आईएएस के साथ वच्युअल संवाद, तालाब नंबर तीन पर प्रस्थान व सी प्लेन का उद्घाटन करने के बाद अहमदाबाद के लिए प्रस्थान।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता विशाल जनसभा कर इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने दिखाई ताकत बंदरों के हमले में 11 वर्षीय बालक घायल बच्चे को उल्टी दस्त आए तो चिकित्सक को दिखाएं, देते रहें ओआरएस का घोल जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का आरोप, पुत्र ने मांगा इंसाफ