• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सावधान! करंट मारता है एटीएम

Posted on: Sat, 02, Nov 2019 10:09 AM (IST)
सावधान! करंट मारता है एटीएम

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली में बैंक कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है। वजह यह है कि उनकी गाढ़ी कमाई जो उन्होंने बैंकों में जमा कर रखी थी, उसे निकालते समय अब उन्हें करंट मारने का डर सता रहा है। अपनी कमाई का हिस्सा बैंकों में सुरक्षित रखती है जिसके एवज में बैंकों ने भी तमाम सहूलियतें दे रखी है।

जिनमे से एक है एटीएम, जिससे ग्राहक जरूरत पड़ने पर अपनी जरूरत भर के रुपयों को निकाल कर अपना कार्य करता है, लेकिन रायबरेली के आरडीए में लगा एटीएम ग्राहकों को चेतावनी दे रहा है कि एटीएम मत छूना नही करंट मार देगा। अब सोचने वाली बात यह है कि सम्बंधित कर्मचारियों को यह नोटिस चिपकाने में जितना समय लगा उतने समय मे इस खामी को दूर करा जा सकता था, जिससे आसपास के लोगो मे खासा रोष है। एटीएम के दरवाजे में करंट उतरा हुआ है, जिसे छूना मतलब अपने पैर कुल्हाड़ी मारना है, और तो और कई ग्राहकों को यह जोर का झटका मार भी चुका है, जिससे आननफानन में गेट में वार्निंग चस्पा कर दी गया लेकिन सम्बंधित त्रुटि को दूर नही किया गया। जल्द ठीक कराने का दिलासा देकर कर्मचारी चले गए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।