• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

पकड़ा गया कछुवों का सौदागर

Posted on: Sun, 25, Nov 2018 11:19 PM (IST)
पकड़ा गया कछुवों का सौदागर

दक्षिण दिनाजपुरः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिलाजपुर की बालूरघाट् की पुलिस ने आज हाट में छापा मारकर चार बस्ता कछुवा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की नजर इस पर काफी दिनों से से थी। आज सुबह बालूरघाट् के डीएसपी ने पुलिस बल को साथ लेकर कामारपाड़ा नामक हाट में छापा मारा और चार बस्ते में कछुवा बरामद किया।

साथ ही विक्रेता दिलीप दास को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को खबर थी कि इस हाट में कछुवो की बिक्री हो रही हैं। बिलकुल नाटकीय ढग से खुद खरीददार बनकर पुलिस ने दिलीप दास को पकड़ लिया। दिलीप दास ये कछुवा बिहार से लेकर आया था अवैध तरीके से। आज बालूरघाट् थाना के तहत सभी हाट में पुलिस ने छापा मारा। वहीं बरामद किए गए सभी कछुवो को पूलिस ने बन विभाग को सौंप दिया है।  




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार