• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

रफ्तार का कहर, एक की मौत

Posted on: Wed, 12, Oct 2016 2:10 PM (IST)
रफ्तार का कहर, एक की मौत

सिलीगुड़ी: (पवन शुक्ल) दुर्गा पूजा समारोह को लेकर एक ओर जहां श्रद्धालुओं में भारी उल्लास था, वही रफ्तार के कहर से एक युवक की सड़क हादसे में जान ने नी। मौत से शहर के गुरूंग बस्ती में मातमी सन्नाटा पसर गया। मिली जानकारी के अनुसार, करीब 12 बजे के आसपास गुरूंगबस्ती निवासी स्व. जयराम साह का 32 वर्षीय पुत्र परसुराम साह अपनी बाईक से सिटी सेंटर की ओर जा रहा था।

गाड़ी जैसे ही माटीगाढ़ा थाना क्षेत्र के चांदमुनी मंदीर के सामने पहुंची थी, कि तेज रफ्तार से उसने ओवरटेक किया तभी विपरित दिशा से आ रही मारुति स्विफ्ट डब्लूबी 74 एस-2267 से टकरा गयी और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि मारुति भी अपना संतुलन खोकर सड़क किनारे पेडं से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही माटीगाढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।