• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बस्ती में 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

Posted on: Mon, 18, Mar 2024 10:41 AM (IST)
बस्ती में 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

कलवारी, बस्ती। थाना क्षेत्र के नौरहनी घाट पर रविवार को स्नान करने गए 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कलवारी और लालगंज पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। पता चला है कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कुरियार निवासी 24 वर्षीय अंकुर अग्रहरी पुत्र प्रहलाद अग्रहरि रविवार को सुबह सरयू नदी के नौरहनी घाट पर दोस्तों के साथ स्नान करने गया था।

स्नान करते समय अंकुर अचानक गहरे पानी में चला गया अंकुर को डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। जब तक अंकुर के पास लोग पहुंचते तब तक वह अंकुर नदी की धारा में समा चुका था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कलवारी और लालगंज पुलिस को दिया कलवारी पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से अंकुर के शव को नदी से बाहर निकलवाया। लालगंज थाना क्षेत्र के रौतापार चौराहे पर अंकुर का किराने का दुकान है। वहीं से हर रविवार को नौरहनी घाट पर स्नान करने के लिए जाता था। अंकुर के तीन भाई और एक बहन है पिंटू ,पंकज,अनूप और रिंकी। पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने पर परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।