• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

यूपी के कारोबारी से छपरा में 60 लाख का सोना एवं 5 लाख नगदी लूट कांड का खुलासा, वर्दी पर लगा दाग

Posted on: Mon, 26, Sep 2022 10:27 AM (IST)
यूपी के कारोबारी से छपरा में 60 लाख का सोना एवं 5 लाख नगदी लूट कांड का खुलासा, वर्दी पर लगा दाग

बिहार डेस्कः राजधानी पटना से बड़ी खबर है। बिहार पुलिस की वर्दी पर बहुत गहरा दाग लगा है। जवानों की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की बात सामने आई है. बीएसएपी यानी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान शशि भूषण सिंह और पंकज कुमार को लूट कांड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना छपरा में हुई थी। पिछले 5 सितंबर को बरेली के कारोबारी से 60 लाख के जेवर और 5 लाख नगद लूट लिये गए थे।

इसी मामले में इन दोनों जवानों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को बीएसपी के कांस्टेबल शशि भूषण सिंह के पटना के रूपसपुर इलाके से अपहरण की बात सामने आई थी लेकिन देर रात पटना के एसएसपी ने अपहरण की बात से इनकार किया। दरअसल शशि भूषण सिंह को छपरा पुलिस की टास्क फोर्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था बाद में शशि भूषण की निशानदेही पर पंकज की गिरफ्तारी हुई। हैरानी की बात है कि इन दोनों ने पुलिस की वर्दी में ही यूपी के कारोबारी से लूटपाट की थी।

शशि भूषण सिंह को देर रात पटना के रूपसपुर इलाके में लाया गया और परिजनों से मिलवाया गया। शशि भूषण की निशानदेही पर आरा में भी छापेमारी कर लूट का सोना बरामद किया गया है। गिरफ्तार पंकज के संबंध कई जिलों के अपराधियों से बताये जा रहे हैं। इतने बड़े खुलासे के बाद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कैंप कार्यालय में खामोशी छा गई है। ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने कहा कि उनमें इस बात की शर्मिंदगी है कि उनके ही साथी अपराधियों की तरह बीच सड़क पर लूटपाट कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी