• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आरोग्य मेले में 1611 मरीजों का हुआ इलाज

Posted on: Sun, 07, Mar 2021 11:07 PM (IST)
आरोग्य मेले में 1611 मरीजों का हुआ इलाज

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे आरोग्य मेले मे एसीएमओ डॉ मोहन झा व पूर्व सर्विलांस अधिकारी डॉ ए के सिन्‍हा समेत 17 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने रक्‍तदान किया। तीन शहरी समेत 22 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर आयोजित इन मेलों में 1611 मरीजों का इलाज भी किया गया। रक्‍तदान शिविर का आयोजन प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र चुरेब में किया गया था।  

स्‍वास्‍थ्‍य मेले का उदघाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब में किया गया। इस दौरान मेले के उदघाटन के बाद रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि सीडीओ माननीय अतुल मिश्रा ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य मेले से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसीलिए शासन की मंशा के अनुरुप स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मुख्‍यमन्‍त्री की मंशा थी कि किसी एक स्‍थान पर रक्‍तदान शिविर भी लगाया जाय। इसीलिए चुरेब में यह रक्‍तदान शिविर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ मोहन झा ने रक्तदान करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खलीलाबाद के अधीक्षक डॉ बी पी पांडे, पूर्व जिला सर्विलांस अधिकारी रहे डॉ ए के सिन्‍हा, स्टाफ नर्स वसुंधरा पांडे, बीपीएम अभय त्रिपाठी, गुड्डू शुक्ला, कुन्नू चौबे आदि कई लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ मोहन झा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम तरह के कार्यक्रमों की जानकारी दी और स्‍वास्‍थ्‍य मेले की सुविधाओं से अवगत कराया। इस दौरान दिलीप उपाध्याय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, चुरेब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ गरिमा श्रीवास्तव, एएनएम शीला खरवार, स्टाफ नर्स वसुंधरा पांडे, प्रियंका कनौजिया, टीएन जयसवाल, आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए प्रभारी डॉ गरिमा श्रीवास्तव ने कहा किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने देंगे। सबसे अधिक त्‍वचा व सांस के रोगी आज के मेले में त्‍वचा व सांस के रोगियों की संख्‍या सबसे अधिक रही। इसमें सांस के 173 व त्‍वचा के 311 रोगी सामने आए। वहीं डायबिटीज के 67, उदर रोगी 29, उच्‍च रक्‍त चाप के 85, एनीमिया के 9, गर्भवती 39, अन्‍य रोगी 898, उच्‍च केन्‍द्रों को 16 मरीज संदर्भित किए गए। जिनमें 9 को मेडिकल कालेज गोरखपुर पर रेफर किया गया। इन रोगियों में 557 पुरुष, 765 महिला व 289 बच्‍चें शामिल थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा