• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Madhya pradesh

ताबड़तोड़ चोरी हो रही हैं बकरियां, व्यापारी परेशान

Posted on: Wed, 23, Dec 2020 5:36 PM (IST)
ताबड़तोड़ चोरी हो रही हैं बकरियां, व्यापारी परेशान

पन्ना, मध्यप्रदेशः (मदन साहू) जिले में बकरियों के चोर एक बार फिर सक्रिय हैं। पिछले साल भी ऐसती घटनायें ताबड़तोड़ हो रही थीं लेकिन प्रशासन की सख्ती से लगाम लगा था। एक बार फिर से ढिलाई और कठोर कदम न उठाए जाने के चलते जिले में बकरी चोर गिरोह के हौंसले बुलंद हैं। नया मामला बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटवांखास का सामने आया है।

यहां मंगलवार को पास के ही जंगल में बकरियां चरा रहे बकरीपालक चिरौंजीलाल साहू और बीरन गौड़ की तीन-तीन बकरियां चोरी हो गई। चोरी गई बकरियों की कीमत लगभग 40 हजार से अधिक है। दोनों बकरी पालकों ने बताया कि उनके पास केवल बकरीपालन ही आय का एक मात्र साधन है और वह इसी से अपना जीवन-यापन करतें हैं। लेकिन बकरी चोर गिरोह के खिलाफ कोई सख्त कदम न उठाए जाने के चलते आए दिन बकरियां चोरी हो रही हैं। उन्होंने बताया कि बकरी चोर बकरियों को चोरीकर जिले और प्रदेश के बाहर भेजतें हैं। पीड़ितों ने चोर गिरोह के खिलाफ बृजपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करा कर बकरियों को तलाशने और बकरी चोर गिरोहों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं बृजपुर थाना प्रभारी राकेश सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली किसान कांग्रेस के नेशनल काआर्डिनेटर बने रामभवन शुक्ल अखिलेश के नाते बार बार हार रही समाजवादी पार्टी- हरीश द्विवेदी ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों में रोष महिला कांग्रेस की बैठक 01 मई को Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन