• Subscribe Us

logo
05 जून 2024
05 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रेमिका ने किया इनकार, प्रेमी ने चौराहों पर लगवाये पोस्टर

Posted on: Tue, 25, Feb 2020 8:29 AM (IST)
प्रेमिका ने किया इनकार, प्रेमी ने चौराहों पर लगवाये पोस्टर

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली में सोमवार को चैंका देने वाला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका से मिले इन्‍कार का प्रेमी ने अनोखा बदला लिया। गांव और चैराहे पर होली की बधाई के साथ युवती के संग वाली फोटो पोस्टर में चस्‍पा करा दी। इसके बाद पुलिस प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र का है।

दरअसल सूरज की मुलाकात तीन महीने पहले एक युवती से हुई थी। मुलाकातों का दौर शुरू हुआ और दोस्ती प्यार में बदल गई। मुलाकात के दौरान फोटो भी खीचीं जाती थीं. इसी दौरान दोनों के परिवारों में विवाद हो गया। इसके बाद प्रेमिका ने युवक से दूरी बना ली. युवक आए दिन गांव आते-जाते युवती को रोकता लेकिन, वह उससे बात नहीं करती इससे गुस्साए युवक ने प्रेमिका के साथ खिचाई गई फोटो का पोस्टर होली की बधाई के साथ बनवाया और उसे युवती के गांव व पास के चैराहे पर लगवा दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन की शानदार जीत पर समाजवादी शिक्षक सभा ने जताया आभार Lucknow: मेरठ में बच्चों के साथ स्वीमिंग पुल में नहाने गये युवक की गोली मारकर हत्या