• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

इश्कमिजाजी के चलते हुई थी अमरजीत की हत्या

Posted on: Tue, 25, Jun 2019 5:32 PM (IST)
इश्कमिजाजी के चलते हुई थी अमरजीत की हत्या

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) गाजीपुर जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के तियारा गांव में बीते 14 जून को चाकू मारकर की गई अमरजीत चौहान की हत्या मामले का अनावरण करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।

अभियुक्तगण वंशराज चौहान, मनीष चौहान और मंगल चौहान को पुलिस ने क्षेत्र के उसर गांव चौराहे से गिरफ्तार किया है।मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डा अरबिन्द चतुर्वेदी के कार्यालय में अभियुक्तों को पेश किया गया।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिडिया के सामने गिरफ्तार अभियुक्त मनीष ने बताया कि अमरजीत का हमारी बहन के साथ प्रेम प्रसंग था। बाद में हमने अपनी बहन की शादी करा दी। 13 जून को हमारी बहन ने बताया कि मृतक अमरजीत चौहान अपने मोबाइल नंबर से मेरे मोबाइल पर फोन करके पुरानी प्यार की बातें, अश्लील बातें करके मुझे परेशान कर रहा है तथा मुझे बगीचे में मिलने के लिए बुला रहा है।

मनीष ने अपनी बहन का फोन ले लिया। कुछ देर बाद मृतक का फोन आया और वह बगीचे में आने के लिए कहने लगा। जिस पर हम लोग चुप रह गए। इस बात को वह समझा कि हमारी बहन मिलने उससे बगीचे में आ रही है। हम सभी पहले से ही लाठी चाकू आदि से लैस होकर मौके पर पहुंचे गए और अमरजीत के पहुंचते ही हम लोगों ने उस पर वार कर दिया और वहां से फरार हो गए।गिरफ्तार करने वाली टीम में अब्दुल वसीम प्रभारी निरिक्षक बिरनों.उप निरिक्षक धर्मबीर सिंह प्रभारी क्राईम ब्रांच गाजीपुर.उपनिरीक्षक इष्टदेव पाण्डेय थाना बिरनों समेत अन्य सहयोगी शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।