• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

खास होगा इस बार का करवाचौथ

Posted on: Thu, 25, Oct 2018 10:06 PM (IST)
खास होगा इस बार का करवाचौथ

दार्जिलिंगः (संगीता गुरुंग) चांद जमीं का हो या आसमां का करवा चौथ के दिन खास होता है। जमीं के चांद पर सोलह ऋंगार और आंसमा के चांद की दूधिया रौशनी हर किसी को लुभाती है। इस बार करीब 27 वर्षों के करवाचौथ कुछ खास योग लेकर आ रहा है।

बताते चलें कि करवा चौथ यानी सुहाग की सलामती की दुआ मांगने का दिन। इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं। आसमान में चौथ की चांदनी बिखरेगी. अरमानों का चांद खिलेगा, चंदा जैसी सजी-धजी दुल्हन चलनी से चंद्रमा का दीदार करेगी। पति की लंबी आयु के लिए चांद से दुआ मांगेंगी, और सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। इस व्रत में पति के लिए दिन भर निर्जला उपवास रखने की परंपरा है। करवा चौथ की तैयारी शुरू हो गयी है. सुहागिन महिलाओं के चेहरे पर व्रत की खुशी झलक रही है। बेसब्री से शनिवार का इंतजार है. हर कोई सोलह शृंगार के लिए उत्साहित है।

करवा चौथ 27 को है. शाम 7.59 बजे तृतीया समाप्त हो रही है। इस बावत सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ स्थिति नवग्रह मंदिर के पं ध्रुव उपाध्याय ने बताया कि तृतीया समाप्त होते ही चतुर्थी लग जायेगी और यह रविवार शाम 6ः24 तक रहेगी। शनिवार को चंद्र दर्शन शाम 7.37 बजे किया जा सकता है। इस दिन चंद्रमा की राशि रोहिणी मिलने से भी इसका महत्व बढ़ गया है, और यह योग 27 वर्षों के बाद बन रहा है। यह दुर्लभ योग इस बार करवा चौथ को खास बनायेगा. इस बार अमृत सिद्धि और स्वार्थ सिद्धि योग है।

बाजार में साड़ी सूट और मेहंदी सब कुछ है खास

करवा चौथ को लेकर सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के बाजार सज चुके है। बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ जुट रही है, साड़ी-सूट से लेकर चूड़ी-मेहंदी की दुकानों पर काफी भीड़ है। करवा चौथ को लेकर बाजार में खास कलेक्शन पेश किये गये हैं, साड़ियों की आकर्षक डिजाइन सबको लुभा रही है। लहठी, चूड़ा के अलावा आकर्षक चुड़ियों की ढेरों रेंज पेश की गयी है़। पार्लर में भी करवाचौथ को लेकर एडवांस बुकिंग चल रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भाजपाई हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, शानदार जीत के संकेत सेक्टर प्रभारी ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में शामिल GUJRAT - Bharuch: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भावुक अपील, ‘‘तानाशाही से देश को बचा लो’’