• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सचिव न होने से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्य प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल के लिये परेशान हैं ग्रामीण

Posted on: Wed, 27, Mar 2024 7:04 PM (IST)
सचिव न होने से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्य प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल के लिये परेशान हैं ग्रामीण

रूधौली, बस्ती। विकासखंड के ग्राम पंचायत अंदेउरा, तिगोडिया, खंभा व पैडा में तैनात सचिव उमेश कुमार का आचार संहिता लागू होने से पहले गैर जनपद तबादला हो गया। उनकी जगह न कोई आया और न ही किसी को प्रभार दिया गया। इससे विकास कार्य पूरी तरह प्रभावित है। अंत्येष्टि स्थल का भी कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।

सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्य प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल आदि के लिए ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। साथ ही कई ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य सहित अन्य भुगतान न होने से लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सचिव के स्थानांतरण को लगभग 15 दिन बीतने को है, लेकिन अभी तक विभाग ने किसी भी सचिव को इस ग्राम पंचायत का कार्यभार नहीं दिया। ग्राम प्रधान अब्दुल रज्जाक, ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान करीम अली, ग्राम प्रधान कुलसुमनिशा, अवधेश शुक्ला, अब्दुल हक, अब्दुल अहद, तहसिन रजा, फिरोज अहमद अलीमुद्दीन, सलमान खान, बबलू आदि ने सचिव की तैनाती कराए जाने की मांग की है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार