• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिले में चला पौधरोपण अभियान, माननीयों ने भी रोपे पौधे

Posted on: Sun, 05, Jul 2020 4:50 PM (IST)
जिले में चला पौधरोपण अभियान, माननीयों ने भी रोपे पौधे

बस्तीः धरती होंगी हरी-भरी, मिलकर पेड़ लगाये सभी, प्रदेश सरकार के इस मंत्र को ध्यान में रखते हुए जिले में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत कैनपुरा, डमरूआ जंगल बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चैधरी, विधायक अजय सिंह, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग अमित मोहन प्रसाद, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, डीएफओ नवीन कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप ने वृक्षारोपण किया।

डीएफओ नवीन कुमार ने बताया कि जनपद में 05 जुलाई को प्रातः 06.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक एक ही दिन में 27,21,500 पौधोरोपण करने का लक्ष्य है। प्रदेश में 25 करोड़ पौध रोपणकर किया जायेंगा तथा हरियाली का स्तर बढाया जायेंगा। उन्होने बताया कि वृक्षारोपण कि लिए वन विभाग की नर्सरी से सभी पौधे निःशुल्क विभागों को उपलब्ध कराये गये है। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्राम विकास विभाग द्वारा 12,92,500 पौध रोपण का लक्ष्य है। इसके अन्तर्गत सभी चयनित स्थलों पर आज के दिन वृक्षारोपण कराया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड