• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुल से छलांग लगाकर की खुदकुशी

Posted on: Sun, 25, Nov 2018 9:46 AM (IST)
पुल से छलांग लगाकर की खुदकुशी

शाहजहांपुर ब्यूरो (उदयवीर सिंह) ग्राम ब्रासीन थाना निगोही के एक व्यक्ति ने तिलहर निगोही रोड स्थित फुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति निगोही की तरफ से आया और कपड़े आदि उतार कर पुल से छलांग लगा दी। पुल के ठीक नीचे पानी की काफी गहराई है, और वहां पर खतरनाक मगरमच्छ भी रहते हैं। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही संबंधित चौकी बिरसिंहपुर के कांस्टेबल ब निगोही थाने के स्पेक्टर व कांस्टेबल मौके पर पहुंच गए। लेकिन उस व्यक्ति के बारे में कुछ पता नहीं लगा सके। खुदकुशी करने वाले का नाम विद्याराम है पिता का नाम माखनलाल उम्र 25 वर्ष है। परिवार के लोगों के बताने के अनुसार व्यक्ति दिमाग से कमजोर था और उसका बरेली में एक निजी अस्पताल से 6 महीने पहले इलाज भी चल चुका था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी