• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

वैशाली में यूनियन बैंक की शाखा से 11 लाख की लूट

Posted on: Mon, 14, May 2018 9:51 PM (IST)
वैशाली में यूनियन बैंक की शाखा से 11 लाख की लूट

पटना (राजेश कुमार साहु) बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना स्थित यूनियन बैंक की रानीपोखर शाखा से डकैतों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर 11 लाख रुपये लूट लिए और लूट के दौरान अपराधियों ने कैशियर पर गोली चलाई। इसके साथ ही उन्होंने दहशत फैलाने के लिए छह राउंड गोलियां दगा। परिसर में खड़ी एक ग्राहक की कार भी लेकर भाग गए।

प्रत्यक्षकर्मियों के मुताबिक डकैत बैंक में ग्राहक बनकर घुसे और कैश काउंटर पर बैठे कैशियर से रूपये छीन लिए और विरोध करने पर उस पर गोली चला दी और ग्यारह लाख कैश लेकर हथियार लहराते हुए भाग निकले। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना का पता चलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच गई है। तहकीकात में पता चला है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी निकाल कर ले गए हैं। अपराधी सात से आठ की संख्या में बैंक में ग्राहक बनकर घुसे थे और घुसते ही गार्ड को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और फायरिंग कर दहशत फैला दी। फिर बैंक परिसर के बाहर लगी एक वैगन आर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।