• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लापरवाहीः डाक्टर ने ऑपरेशन के वक्त पेट में छोड़ दी 5 सूई

Posted on: Sun, 11, Feb 2018 9:13 PM (IST)
लापरवाहीः डाक्टर ने ऑपरेशन के वक्त पेट में छोड़ दी 5 सूई

वाराणसीः यूपी के वाराणसी जिले स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक महिला की नसबंदी के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उसके पेट में एक दो नहीं बल्कि पांच सुई छोड़ दी। डॉक्टरों ने महिला के पेट से 2 सुई तो निकाल ली है) लेकिन 3 अभी भी महिला के पेट में हैं।

जानकारी के मुताबिक घटना बीएचयू के ही सर सुंदरलाल अस्पताल के प्रसूति विभाग की है। चंदौली की रहने वाली रीना द्विवेदी के पति विकास द्विवेदी ने बताया कि अपनी पत्नी की दोनों डिलीवरी बीएचयू अस्पताल में ही कराई थी। पहली डिलीवरी होने के बाद ही पत्नी के पेट में दर्द की शिकायत थी जिसका इलाज उसने कराया उसी के बाद दूसरे बेटे का जन्म भी बीएचयू में ही हुआ। 10 फरवरी 2017 को पत्नी की नसबंदी कराने के लिए बीएचयू के प्रसूति विभाग में उसका ऑपरेशन कराया। इसके बाद उसके पेट में दर्द की शिकायत रहने लगी। उसे प्रसूति विभाग की हेड को दिखाया। यहां जब महिला का एक्सरे किया गया तो सब चौंक गए। एक्सरे में पता चला कि महिला के पेट में डॉक्टर की लापरवाही से 5 सुई अन्दर ही रह गई हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।